गारुलिया के पिनकल बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी बैरेकपुर संगठनात्मक जिला, नोआपाड़ा मंडल 1 द्वारा एक प्रतिवाद सभा किया गया !
गारुलिया के पिनकल बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी बैरेकपुर संगठनात्मक जिला, नोआपाड़ा मंडल 1 द्वारा एक प्रतिवाद सभा किया गया !
उत्तर बंगाल के नागराकाटा में राहत सामग्री वितरण के दौरान भाजपा सांसद खगन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर हमला किया गया।
इसी हमले के विरोध में आज बैरेकपुर संगठनात्मक जिला, नोआपाड़ा मंडल 1 के पिनकल मोड़ पर भाजपा द्वारा एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे —
बैरेकपुर संगठनात्मक जिला के सह-सभापति श्री मानस दे,
मंडल अध्यक्ष श्री धनंजय मालो,
पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुदीप बनर्जी,
तथा मंडल के अन्य नेता और कार्यकर्ता।
#Barrackpore #Noapara #BJPProtest
#LIVE #Garulia #BJP #Protest #NorthBengal #Landslide #PoliticalNews #Pincal #WestBengal
Comments
Post a Comment