रविवार को गारुलिया में कॉमरेड मुजफ्फर अहमद स्मृति रक्षा कमिटी के द्वारा एक रक्तदान शिविर किया गया,
रविवार को गारुलिया में कॉमरेड मुजफ्फर अहमद स्मृति रक्षा कमिटी के द्वारा एक रक्तदान शिविर किया गया,
जहां 42 लोगों ने रक्तदान किया
पुनः 1917 में राशिया में बलसैनिक आन्दोलन की सफलता ने उनके जीवन को परिवर्तित कर दिया। उस समय वे भारतवर्ष की स्वतंत्रता संग्राम के युक्त रहते हुए आस-पास के श्रमिक और किसानों का संगठन बनाने के कार्य पुरे अन्तात्मा के लिए उसी के साथ-साथ कमियुनिष्ट पार्टी बनाने की भूमिका अदा किये। सन 1920 में ताशकन्द में कमियुनिष्ट पार्टी स्थापित होने पर, भारत के कोलकाता, बाम्बे और लाहौर के केन्द्र कर 1921 साल में कमियुनिष्ट पार्टी का काम शुरु हुआ। उसी समय से उनके उपर ब्रिटिश पुलिश उनके विरुद्ध एक षडयंत्र कर जाल बिछाकर कानपुर और मीराट षडयंत्र मामला में उनको दोषी निर्धारित किया। वे कुछ दिनो के लिए छुपकर पार्टी का कार्य करते रहें। वे जिस घर में छुपे हुए थे वह मालिक का घर बोलकर मशहूर था। उन्हें काक बाबु नाम से संशोधन किया जाता था। उन्ही दिनों से वे पार्टी में काका बाबु नाम से जाने जाते थे। उनके समक्ष मतनिर्देश सर्वोपरि था। इसलिए उनके समीप पार्टी से बड़ा कोई बन्धु नही था। श्रमिकों के अर्न्तजातिका के प्रति उनकी गंभीर निष्ठा थी। गणतंत्र के प्रति उनका अटूट विश्वास, नारी एवं पुरुष के समान अधिकार के प्रति उत्साह और मनुष्य के प्रति काफी दर्द था।
काका बाबु के 136वाँ जन्मदिवस मर्यादा सहित पालन करने उनकी तरह स्वाधीनता संग्रामी और कमियुनिष्ट पार्टी के अन्यतम प्रतिष्ठक के योग्य सम्मान देने के लिए भारत के कमियुनिष्ट पार्टी (मार्कसवादी) गारुलिया एरिया कमिटी के सहयोगिता से कमः मुजफ्फर अहमद स्मृति रक्षा कमिटी के परिचालन में 3 अगस्त, 2025 (रविवार) सुबह 10 बजे गारुलिया मेन रोड पानी टंकी के विपरीत माकपा पार्टी ऑफिस के कमः मुजफ्फर अहमद (काका बाबु) स्मृति भवन के नाम से नामकरण कर उद्घाटन किया गया। सुबह 10 बजे पानी टंकी के सामने रक्तदान शिविर, स्वस्थ परीक्षा शिविर एवं नेत्र परीक्षा शिविर का आयोजन किया।
उद्घाटनकर्त्ता एवं प्रवक्ता मैं उपस्थित थे
कमः फैयाज अहमद खान (CPIM राज्य कमिटी सदस्य)
कमः गार्गी चटर्जी (CPIM राज्य कमिटी सदस्य)
कमः सायनदीप मित्रा (CPIM राज्य कमिटी सदस्य)
HEALTH CHEEK-UP CAMP मैं उपस्थित डॉक्टरों के नाम और पदनाम
Dr. (Lt. Col) Abhijit Mukherjee M.B.B.S, M.S (Genl. Surg.)
Dr. Soumya Banerjee M.B.B.S, M.S (Ortho)
Dr. Sonali Biswas M.B.B.S, M.S (Obst & Gyne) Dr. Sajay Kr. Singh M.B.B.S, D.A, D.N.B.I (General Physician, Critical Care)
(CARDIO CAMP) Dr. Niket Arora M.B.B.S, D.N.B CTVS (Chennai) (EYE CAMP) Marwari Relife Socity and Eye Hospital, Kolkata
Advertisement
Comments
Post a Comment