श्री सुजन चक्रवर्ती ज्योतिष. एक ऐसे ज्योतिषाचार्य से मिलिए जिनकी विद्या एक पारंपरिक और अनुभवी परिवार से आती है

गारुलिया मेन रोड पर स्थित सुमंगल लॉज के नीचे स्टार ज्वेलर्स के पास, एक ऐसे ज्योतिषाचार्य से मिलिए जिनकी विद्या एक पारंपरिक और अनुभवी परिवार से आती है। हम बात कर रहे हैं श्री सुजन चक्रवर्ती की — एक उभरते हुए और विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य, जिन्होंने अपने दिवंगत पिता श्री निमाई चक्रवर्ती से ज्योतिष की गूढ़ विद्या सीखी है।

श्री निमाई चक्रवर्ती लगभग 40 से 50 वर्षों तक ज्योतिष सेवा में समर्पित रहे और हजारों लोगों को अपने मार्गदर्शन से लाभान्वित किया। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, पिछले 5 वर्षों से श्री सुजन चक्रवर्ती ज्योतिष के क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों के जीवन की परेशानियों का समाधान कर रहे हैं।


यदि आप भी जीवन के संघर्षों, विवाह में विलंब, या कुंडली संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो एक बार श्री सुजन चक्रवर्ती से अवश्य संपर्क करें। उनका अनुभव और पारंपरिक ज्ञान आपकी समस्याओं का समाधान बन सकता है।


📍 पता: सुमंगल लॉज के नीचे,स्टार ज्वेलर्स, गारुलिया मेन रोड



Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।

जूनियर मिस इंडिया 2025–26 में अद्रिति रजक ने किया शहर का नाम रोशन