जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है। सी.ओ. अनुज चौधरी, सम्भल
जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है। अगर मुसलमानों को लगता है कि होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से ना निकले" - सी.ओ. अनुज चौधरी, सम्भल
संभल के कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न संप्रदायों के लोग शामिल हुए। सीओ अनुज चौधरी ने आपसी भाईचारे को बनाए रखने और त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली प्रेम और खुशियों का पर्व है इसे सद्भाव के साथ मनाएं। किसी पर जबरन रंग न डालें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।
Comments
Post a Comment