जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है। सी.ओ. अनुज चौधरी, सम्भल

जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है। अगर मुसलमानों को लगता है कि होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से ना निकले" - सी.ओ. अनुज चौधरी, सम्भल


संभल के कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न संप्रदायों के लोग शामिल हुए। सीओ अनुज चौधरी ने आपसी भाईचारे को बनाए रखने और त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली प्रेम और खुशियों का पर्व है इसे सद्भाव के साथ मनाएं। किसी पर जबरन रंग न डालें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।




Mannaniya हर साल की तरह इस साल भी लेकर आया रमज़ान ऑफर! 500 में 6 आइटम, ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें 📞8910643814, ये ऑफर मन्ननिया के सभी शाखा पे उपलब्ध , श्यामनगर और इच्छापुर मानिकतल्ला में भी उपलब्ध, पश्चिम बंगाल! 



Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया मैं आयोजित होने जा रहा है कला सांस्कृतिक मेला 2025।

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।