पश्चिम बंगाल: ट्यूशन से लौट रही थी छात्रा, अपहरण के बाद किया यौन उत्पीड़न, फिर रास्ते में फेंका!
पश्चिम बंगाल: ट्यूशन से लौट रही थी छात्रा, अपहरण के बाद किया यौन उत्पीड़न, फिर रास्ते में फेंका!
Hooghly sexual assault case: घटना को लेकर BJP ने Mamata Government पर निशाना साधा है. वहीं, West Bengal Police ने छात्रा की निजता का सम्मान करने की अपील की है. क्या-क्या पता लगा है?
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली ज़िले में एक 9वीं की छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर, उसका यौन उत्पीड़न किया गया. बताया गया कि छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी. घटना के कुछ घंटों बाद अज्ञात लोगों द्वारा छात्रा को एक अंधेरी गली में फेंकने का भी आरोप है. इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. BJP इसे लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफ़ा मांग रही है. वहीं, पुलिस ने बताया है कि लड़की के परिवार की शिकायत के बाद पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Comments
Post a Comment