Posts

Showing posts from October, 2025

सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Image
सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रार्थना करता हूँ कि भगवान सूर्यदेव आपकों सुख,शांति,वैभव एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें तथा छठी मैया आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करें। जय छठी मैया!

सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Image
सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा मशहूर एक्टर सतीश शाह का आज यानी 25 अक्टूबर को निधन हो गया। 74 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। डायरेक्टर अशोक पंडित ने सतीश शाह के निधन की पुष्टि की है। #SatishShahPassesAway #SatishShahDies #SatishShah #Bollywood #India

21 अक्टूबर – पुलिस स्मृति दिवस वीरों को श्रद्धांजलि

Image
21 अक्टूबर – पुलिस स्मृति दिवस वीरों को श्रद्धांजलि 21 अक्टूबर 2025 को, विधाननगर पुलिस आयुक्तालय के मुख्य कार्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर, विधाननगर के पुलिस आयुक्त श्री मुकेश (IPS) ने आयुक्तालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर, राष्ट्र की सुरक्षा और संरक्षण के लिए अपने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। #PoliceCommemorationDay #शहीददिवस #bdnpc #BidhannagarPolice

Happy Diwali 🪔

Image
 Happy Diwali 🪔   आप सभी को न्यूज यूनिक इंडिया की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🪔🙏 #HappyDiwali #NewsUniqueIndia #Diwali2025

इच्छापुर स्थित "द एबेकस सेंट्रल स्कूल" में डांस प्रतियोगिता का भव्य ऑडिशन आयोजित किया गया।

Image
कला सांस्कृतिक मेला 2025  इच्छापुर स्थित "द एबेकस सेंट्रल स्कूल" में डांस प्रतियोगिता का भव्य ऑडिशन आयोजित किया गया। Watch Video  🔽 यह प्रतियोगिता रविवार 19 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला सांस्कृतिक मेला 2025 का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करना है।

काली पूजा-दीवाली पर अब सिर्फ ग्रीन पटाखे, वह भी निर्धारित समयावधि के भीतर। कोलकाता पुलिस ने जारी की सख्त एडवाइजरी

Image
कोलकाता पुलिस ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें आगामी काली पूजा और दीवाली त्योहारों के दौरान पटाखों के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह अधिसूचना माननीय सर्वोच्च न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय और पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों के अनुपालन में जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार, केवल ग्रीन (पर्यावरण अनुकूल) पटाखों का उपयोग ही अनुमति प्राप्त होगा, वह भी निर्धारित समयावधि के भीतर। अनुमति के समय: काली पूजा एवं दीपावली (20 अक्टूबर 2025) रात 8 बजे से 10 बजे तक छठ पूजा (28 अक्टूबर 2025) सुबह 6 बजे से 8 बजे तक कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज़ कुमार वर्मा, जो महानगर क्षेत्र और साउथ 24 परगना के कुछ हिस्सों के कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी हैं, ने स्पष्ट किया है कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ वर्तमान कानूनों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख निर्देश: सभी थाना प्रभारी (O.C.) को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस आदेश को जनता की जानक...

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।

Image
गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है। पार्षद मकसूद हसन, वार्ड संख्या 9 ने अपने पत्र में बताया है कि बाबूघाट से लेकर इंतखोला घाट, कंगाली घाट और रत्नेश्वर घाट तक अभी तक सफाई, ड्रेसिंग और मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ है। जिटिया पर्व के दौरान इसी लापरवाही के कारण दो महिलाओं को चोटें आईं, जिनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर भी हुआ। अब छठ महापर्व नजदीक है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ेगी। ऐसे में घाटों पर तुरंत मरम्मत, सफाई और समतलीकरण का कार्य शुरू किया जाना अति आवश्यक है। पार्षद ने चेयरमैन से निवेदन किया है कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए बाबूघाट से इंतखोला घाट तथा कंगाली व रत्नेश्वर घाट तक सभी स्थानों पर तत्काल कार्रवाई कर साफ-सफाई और मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा कर सकें। उन्होंने आग्रह किया कि नगर प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करे। (रिपोर्ट — गरुलिया नगरपालिका) न्यूज़ यूनिक इंडिया  ...

उत्तर रेलवे दिवाली और छठ पर्व के दौरान एक हज़ार अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चला रहा

Image
उत्तर रेलवे दिवाली और छठ पर्व के दौरान एक हज़ार अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चला रहा Sh उत्तर रेलवे दिवाली और छठ पर्व के दौरान एक हज़ार अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चला रहा उत्तर रेलवे इस वर्ष दिवाली और छठ पर्व के दौरान त्योहारी मौसम की मांग को पूरा करने के लिए एक हज़ार अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चला रहा है।। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष तीन हज़ार 800 ट्रेनों की तुलना में वर्तमान में विशेष ट्रेनों के चार हज़ार 700 से अधिक फेरे चल रहे हैं।   श्री वर्मा ने बताया कि कोच वृद्धि के माध्यम से सामान्य ट्रेनों में दो लाख 70 हज़ार सीटें बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि परिचालन को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।   श्री वर्मा ने बताया कि दिल्ली के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त दो हज़ार एक सौ रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि पार्सल कार्यालय अगले दस दिनों तक बंद रहेंगे और...

गारुलिया शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन देशबंधुनगर मिलन मंच में किया गया।

Image
गारुलिया में तृणमूल कांग्रेस का विजया सम्मेलन संपन्न गारुलिया शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन देशबंधुनगर मिलन मंच में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पार्थ भौमिक और विधायक राज चक्रवर्ती उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। विजया सम्मेलन के दौरान आपसी सौहार्द, भाईचारे और संगठन की मजबूती पर ज़ोर दिया गया। नेताओं ने अपने संबोधन में आने वाले समय में पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं। विजया सम्मेलन कार्यक्रम के बाद सांसद पार्थ भौमिक को लोगों के साथ मिलकर फुचका खाते हुए भी देखा गया, जिससे पूरे माहौल में आपसी अपनापन और सादगी का अनोखा संदेश देखने को मिला। 🔖Hashtag  #NewsUniqueIndia | #ParthaBhowmick | #RajChakraborty | #AITC | #GaruliaTownTrinamoolCongress | #NewsUniqueIndia                             Advertisement...

आज गारुलिया म्यूनिसिपल गर्ल्स हाई स्कूल में सहायता वेलफेयर ट्रस्ट (NGO) की ओर से कला संस्कृति मेला 2025 का आयोजन किया गया।

Image
आज गारुलिया म्यूनिसिपल गर्ल्स हाई स्कूल में सहायता वेलफेयर ट्रस्ट (NGO) की ओर से कला संस्कृति मेला 2025 का आयोजन किया गया। इस मेले में छात्राओं ने जनरल नॉलेज क्विज़, म्यूज़िकल चेयर, मेहंदी, ड्रॉइंग, कैंडल बर्निंग, रिसाइटेशन, शंख वादन, निबंध लेखन और स्किपिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की कला और सांस्कृतिक प्रतिभा को बढ़ावा देना था। आयोजकों ने कहा कि ऐसे मेले छात्राओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और इस पहल की सराहना की। Sponsors addressing the Media  Watch Videos  🔽                               Advertisement  Star Optics  🔽 Advertisement  Advertisement