गारुलिया शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन देशबंधुनगर मिलन मंच में किया गया।
गारुलिया में तृणमूल कांग्रेस का विजया सम्मेलन संपन्न
गारुलिया शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन देशबंधुनगर मिलन मंच में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पार्थ भौमिक और विधायक राज चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
विजया सम्मेलन के दौरान आपसी सौहार्द, भाईचारे और संगठन की मजबूती पर ज़ोर दिया गया।
नेताओं ने अपने संबोधन में आने वाले समय में पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
विजया सम्मेलन कार्यक्रम के बाद सांसद पार्थ भौमिक को लोगों के साथ मिलकर फुचका खाते हुए भी देखा गया, जिससे पूरे माहौल में आपसी अपनापन और सादगी का अनोखा संदेश देखने को मिला।
🔖Hashtag
#NewsUniqueIndia | #ParthaBhowmick | #RajChakraborty | #AITC | #GaruliaTownTrinamoolCongress | #NewsUniqueIndia
Advertisement
Advertisement
Comments
Post a Comment