Junior Miss India व Global Teen India की विजेता अद्रिति राजक को गारुलिया नगर पालिका के चेयरमैन रमेन दास ने दी बधाई !
गारुलिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ गारुलिया नगर पालिका के चेयरमैन रमेन दास ने शहर की होनहार बेटी अद्रिति राजक (Adriti Rajak) को Junior Miss India और Global Teen India जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में चेयरमैन रमेन दास ने अद्रिति को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ गारुलिया बल्कि पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना पूरे शहर के लिए गर्व की बात है।
सम्मान के दौरान अद्रिति राजक को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अद्रिति राजक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और सभी शुभचिंतकों को दिया।
कार्यक्रम का समापन तालियों और शुभकामनाओं के साथ हुआ, जहाँ सभी ने अद्रिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






Comments
Post a Comment