क्रिकेट टीम ओम साईं बाबा ने रचा इतिहास, GPL Champions Trophy 2025 पर किया कब्ज़ा

GPL चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में ओम साईं बाबा (हालीसाहर) की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।




गारुलिया ए.सी. क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में ओम साईं बाबा की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपये की नकद इनाम राशि भी दी गई।

यह भव्य टूर्नामेंट स्वर्गीय केदार सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें कई मजबूत टीमों ने हिस्सा लिया और दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला।

ओम साईं बाबा की इस शानदार जीत पर खिलाड़ियों, आयोजकों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 🏆🏏



#GplChampionsTrophy2025 #Garulia #GaruliaAcGround #NUI #GPL #NewsUniqueIndia #Cricket

Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।

जूनियर मिस इंडिया 2025–26 में अद्रिति रजक ने किया शहर का नाम रोशन