गारुलिया में CPIM का बांग्ला बचाओ यात्रा
गारुलिया में CPIM का बांग्ला बचाओ यात्रा
आज गारुलिया के देशबंधु नगर इलाके में CPIM की ओर से “बंगाल बचाओ” रैली निकाली गई। खराब सड़कों की स्थिति, युवाओं में बेरोज़गारी SIR और स्थानीय मुद्दों को लेकर यह रैली आयोजित की गई।
लंबी रैली देशबंधु नगर से शुरू होकर अशोक नगर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखने को मिली।
गारुलिया CPIM एरिया कमेटी की सदस्य ममता सेन गुप्ता ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा
"क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं, लोग रोज़ परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही।"
"युवाओं में बेरोज़गारी चरम पर है। रोजगार के नाम पर सिर्फ़ वादे किए जा रहे हैं।"
"जनता की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज़ किया जा रहा है।"
रैली के अंत में ममता सेन गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाएँ और बदलाव की इस लड़ाई में CPIM का साथ दें

Comments
Post a Comment