सुबह से थी लापता, शाम 4 बजे तालाब में मिला महिला का शव

एक दुखद और गंभीर खबर सामने आई है। उत्तर 24 परगना जिले के गारुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लेनिन नगर, मादल डांगा रोड की रहने वाली 48 वर्षीय हुसैनआरा, जो आज सुबह से लापता थीं, उनका शव आज शाम लगभग 4 बजे लेनिन नगर तालाब से बरामद किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव तालाब से मिलने की सूचना परिजनों को दी थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान लापता हुसैनआरा के रूप में की।

बताया जा रहा है कि हुसैनआरा आज सुबह घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटी थीं। पूरे दिन उनकी तलाश की जाती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम को तालाब से शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बैरकपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और स्थानीय लोगों में भी गहरा दुख व्याप्त है।



Date of Birth : 01/01/1977

Date of Death : 21/12/2025

Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।

जूनियर मिस इंडिया 2025–26 में अद्रिति रजक ने किया शहर का नाम रोशन