गारुलिया में TMCP का ‘बांग्लार वोट रक्षा’ शिविर आयोजित
गारुलिया में TMCP का ‘बांग्लार वोट रक्षा’ शिविर आयोजित
मंगलवार को गारुलिया में TMCP का ‘बांग्लार वोट रक्षा’ शिविर आयोजित
मंगलवार को गारुलिया में TMCP की ओर से बांग्लार वोट रक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कई लोग अपने मतदाता संबंधी सुधार एवं औपचारिकताओं के लिए शिविर में पहुँचे।
शिविर में टीएमसीपी के राज्य अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने उपस्थित लोगों को SIR फॉर्म भरने में मदद की और आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रक्रिया को लेकर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
स्थानीय लोगों ने ऐसे शिविरों को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे आम नागरिकों को वोटर सूची से जुड़ी समस्याओं को हल करने में काफी सुविधा मिल रही है।
Report " News Unique India " A Franchise of Lead India National Newspaper and National News Agency
Trp नहीं खबरों में सच्चाई हमारा लक्ष्य है






Comments
Post a Comment