Mamata Banerjee की बड़ी घोषणा, Durgapuja अनुदान 1.10 लाख
Mamata Banerjee की बड़ी घोषणा, Durgapuja अनुदान 1.10 लाख
ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि पूजा समितियों के बिजली खर्च में 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, फायर लाइसेंस और अन्य सरकारी शुल्क भी माफ कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस साल विसर्जन 2, 3 और 4 अक्टोबर को होगा, जबकि 5 अक्टोबर को विसर्जन कार्निवाल आयोजित किया जाएगा।
इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा आयोजकों ने खुशी जताई और कहा कि इससे आयोजन को और भव्य बनाने में सहायता मिलेगी। हालांकि, विपक्षी दल भाजपा ने इस अनुदान को चुनावी रणनीति का हिस्सा बताकर आलोचना की है।
ममता बनर्जी ने इस अवसर पर यह भी जोर दिया कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह बंगाल की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने पूजा आयोजकों और नागरिकों से उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में सहयोग करने की अपील की।
Comments
Post a Comment