मुरलीधर शर्मा बनाए गए बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर, अजय ठाकुर का तबादला डीआईजी सीआईडी

मुरलीधर शर्मा बनाए गए बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर, अजय ठाकुर का तबादला डीआईजी सीआईडी 



              बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर बने मुरलीधर शर्मा

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर बने मुरलीधर शर्मा

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के तौर पर चर्चित आईपीएस अधिकारी मुरलीधर शर्मा की तैनाती हुई है। सोमवार को राज्य पुलिस विभाग की ओर से जारी एक निर्देशिका के मुताबिक फिलहाल बैरकपुर में पुलिस ट्रेनिंग के डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे मुरलीधर शर्मा को बैरकपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में बैरकपुर के कमिश्नर रहे आईपीएस अजय कुमार ठाकुर का तबादला राज्य सीआईडी में डीआईजी के पद पर कर दिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि मुरलीधर शर्मा कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम का पद संभाल चुके हैं और उसके पहले एसटीएफ और अन्य विभागों में तैनाती के दौरान उन्होंने बेहद शानदार काम किया है। इसके अलावा वह एक अच्छे गजलकार भी हैं, जिसकी वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।



                              Advertisement 


                              Advertisement 



Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया मैं आयोजित होने जा रहा है कला सांस्कृतिक मेला 2025।

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।