मुरलीधर शर्मा बनाए गए बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर, अजय ठाकुर का तबादला डीआईजी सीआईडी
मुरलीधर शर्मा बनाए गए बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर, अजय ठाकुर का तबादला डीआईजी सीआईडी
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर बने मुरलीधर शर्मा
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर बने मुरलीधर शर्माउत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के तौर पर चर्चित आईपीएस अधिकारी मुरलीधर शर्मा की तैनाती हुई है। सोमवार को राज्य पुलिस विभाग की ओर से जारी एक निर्देशिका के मुताबिक फिलहाल बैरकपुर में पुलिस ट्रेनिंग के डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे मुरलीधर शर्मा को बैरकपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में बैरकपुर के कमिश्नर रहे आईपीएस अजय कुमार ठाकुर का तबादला राज्य सीआईडी में डीआईजी के पद पर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुरलीधर शर्मा कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम का पद संभाल चुके हैं और उसके पहले एसटीएफ और अन्य विभागों में तैनाती के दौरान उन्होंने बेहद शानदार काम किया है। इसके अलावा वह एक अच्छे गजलकार भी हैं, जिसकी वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
Advertisement
Advertisement
Comments
Post a Comment