दीघा रोड पर भीषण हादसा, बस और कंटेनर में टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

दीघा रोड पर भीषण हादसा, बस और कंटेनर में टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल.

दीघा रोड पर भीषण हादसा, बस और कंटेनर में टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल !

सोमवार 16 जून, दीघा हादसा : दीघा-नंदकुमार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और हादसा बस-कंटेनर की आमने-सामने टक्कर
दीघा रोड पर सुबह करीब 6 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां गारुलिया से दीघा जा रही यात्री बस एक भारी कंटेनर से टकरा गई ये हादसा काथी से पहले दीघा जाने वाली कृष्णानगर बस स्टॉप के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक समेत कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकालकर उनकी मदद की। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को सर पे चोट लगी तो किसी के हाथ पाओ मैं तो किसी को हल्की फुल्की चोट लगी हैं, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के पांव में काफी ज्यादा चोट लगी है ड्राइवर की हालत काफी गंभीर है, बस के मालिक ने यात्रियों के लिए दूसरी बस का भी इंतेजाम किया!

फेसबुक पर वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


                  जख्मी यात्रियों के सर पर पट्टी की गाई


                              Advertisement 




Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया मैं आयोजित होने जा रहा है कला सांस्कृतिक मेला 2025।

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।