ईद-उल-अजहा की नमाज आज गारुलिया ईदगाह में सुबह 07: 30 मैं अदा की गई,
ईद-उल-अजहा की नमाज आज गारुलिया ईदगाह में सुबह 07: 30 मैं अदा की गई, आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद को ईद-उल-अजहा, ईद उल जुहा, अथवा ईद उल बकरा के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार त्याग और इंसानियत का प्रतीक माना जाता है. इस्लाम धर्म में इसे 'Festival of Sacrifice' यानी 'कुर्बानी का त्योहार' भी कहा जाता है.
ईद-उल-अज़हा की नमाज़ के बाद गारुलिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल वहाब पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गारूलिया ईदगाह में क्या कुछ बोले वीडियो मैं देखें 👇🏼
ईद उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लाम धर्म का एक पवित्र और खास त्यौहार है। यह त्यौहार हज़रत इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) की उस कुर्बानी की याद में मनाया जाता है, जब उन्होंने अल्लाह के हुक्म पर अपने सबसे प्यारे बेटे को कुर्बान करने का इरादा कर लिया था। अल्लाह ने उनकी इस वफादारी और आज़माइश को स्वीकार किया और उनके बेटे की जगह एक जानवर भेजा।
इस मौके पर दुनिया भर के मुसलमान अल्लाह की राह में जानवर की कुर्बानी देते हैं और यह सिखाते हैं कि अल्लाह की रज़ा के लिए हम सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं। यह दिन भाईचारे, इंसानियत, मोहब्बत और जरूरतमंदों की मदद करने का भी पैग़ाम देता है।
#Bakrid2025 #EidUlAdha #EidUlZuha
#FestivalOfSacrifice #NewsUniqueIndia
Comments
Post a Comment