गारुलिया मैं आयोजित होने जा रहा है कला सांस्कृतिक मेला 2025। सहायता वेलफेयर ट्रस्ट (NGO) के तत्वावधान में आयोजित यह जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता इस साल अपने 9वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 2 नवंबर 2025 को किया जाएगा, जिसमें गारुलिया म्यूनिसिपल गर्ल्स हाई स्कूल और द एबैकस सेंट्रल स्कूल, इछापुर में विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी। वहीं, 13 दिसंबर 2025, शनिवार को रवींद्र भवन ऑडिटोरियम, कलिबाड़ी, श्यामनगर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक मेले में नृत्य, सामान्य ज्ञान, निबंध लेखन, चित्रकला, कविता वाचन, कराओके गायन, मेहंदी, शंख वादन, स्किपिंग, मोमबत्ती जलाना और म्यूजिकल चेयर जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ होंगी। विशेष बात यह है कि इसमें सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएँ और प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है – 'प्रतिभा का सम्मान और संस्कृति का उत्थान'। फॉर्म भरने और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी गारुलिया स्थित राहुल साइबर एंड ट्रैवल, रीड एंड राइट बुक स्टॉल, माँ काली पुस्तक भंडार तथा न्यू जन...
Comments
Post a Comment