गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है। पार्षद मकसूद हसन, वार्ड संख्या 9 ने अपने पत्र में बताया है कि बाबूघाट से लेकर इंतखोला घाट, कंगाली घाट और रत्नेश्वर घाट तक अभी तक सफाई, ड्रेसिंग और मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ है। जिटिया पर्व के दौरान इसी लापरवाही के कारण दो महिलाओं को चोटें आईं, जिनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर भी हुआ। अब छठ महापर्व नजदीक है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ेगी। ऐसे में घाटों पर तुरंत मरम्मत, सफाई और समतलीकरण का कार्य शुरू किया जाना अति आवश्यक है। पार्षद ने चेयरमैन से निवेदन किया है कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए बाबूघाट से इंतखोला घाट तथा कंगाली व रत्नेश्वर घाट तक सभी स्थानों पर तत्काल कार्रवाई कर साफ-सफाई और मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा कर सकें। उन्होंने आग्रह किया कि नगर प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करे। (रिपोर्ट — गरुलिया नगरपालिका) न्यूज़ यूनिक इंडिया ...
Comments
Post a Comment