गारुलिया लैलीननगर रब्बानी मस्जिद की तीसरी मंजिल की ढलाई का कार्य जारी, लोगों में हर्ष का माहौल !

गारुलिया लैलीननगर रब्बानी मस्जिद की तीसरी मंजिल की ढलाई का कार्य जारी, लोगों में हर्ष का माहौल !


सेख महफूज, पश्चिम बंगाल गारुलिया लैलीननगर रब्बानी

मस्जिद के छत की ढलाई का कार्य आज निर्धारित समयानुसार शुरू कर दिया गया। ढलाई कार्य से पहले दुआ कराई गई, जिसके बाद जैसे ही निर्माण कार्य आरंभ हुआ, स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते नजर आए। गौरतलब है कि इस मस्जिद का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था, और आज इसकी छत की ढलाई का काम पूरे जोश के साथ जारी है। इस मौके पर मस्जिद के सचिव मुख्तार अहमद, सहायक सचिव

शमीम अख्तर साहब और मस्जिद के खतीब व इमाम सिराज अहमद नूरी साहब ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मस्जिद के निर्माण में अपनी मेहनत की कमाई लगाना बहुत पुण्य का कार्य है, जिससे न केवल इस दुनिया में बरकत मिलती है, बल्कि अल्लाह तआला ऐसे नेक लोगों को आखिरत में भी ऊँचा मुकाम अता फरमाते हैं। पूरे क्षेत्र में इस कार्य को लेकर खुशी का माहौल है, और लोग इसे एक ऐतिहासिक क्षण मानकर गर्व महसूस कर रहे हैं।






                         News Unique India 

Rabbani Masjid - Garulia - News Unique India

Comments

Popular posts from this blog

गारुलिया टाउन तृणमूल कांग्रेस की , महिला तृणमूल कांग्रेस की President बनी Safiya khatoon

गारुलिया मैं आयोजित होने जा रहा है कला सांस्कृतिक मेला 2025।

गारुलिया नगरपालिका क्षेत्र में छठ पूजा से पहले गंगा घाटों की मरम्मत और सफाई को लेकर पार्षद मकसूद हसन ने चेयरमैन को एक आवेदन सौंपा है।