ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई
ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई
- आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगा था
Amir Tataloo
ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई है. आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगा था जिसे ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने सही पाया और उन्हें दोषी करार दिया. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों के लिए ततालू को पहले पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन इस सजा पर अभियोजक की आपत्ति को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है.
#PopSinger #AmirTataloo #IranNews #ProphetMuhammad
Comments
Post a Comment