मखदूम सैयद ताजुद्दीन शाह बाबा के उर्स के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
मखदूम सैयद ताजुद्दीन शाह बाबा के उर्स के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
मखदूम सैयद ताजुद्दीन शाह बाबा के उर्स के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
डानबर मिल परिसर में स्थित मखदूम सैयद ताजुद्दीन शाह बाबा के मजार के सामने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी मशहूर शायर शमीम अंजुम वारसी ने की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमीम अंजुम वारसी ने उर्स के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का माध्यम भी है। उन्होंने उर्स के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी।
शमीम अंजुम वारसी ने यह भी कहा कि यह आयोजन धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देता है और सभी धर्मों के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है।
उर्स के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया गया।
23 जनवरी को उर्स मुबारक और 24 जनवरी को जलशे का एहतमाम !
Watch full Video Press Conference 👇 Click the link below
https://www.facebook.com/share/v/15pKcrhQqB/
https://www.youtube.com/live/m0T1dgZMhI4?si=UPhgjDmLmy7VISle
News Unique India
Comments
Post a Comment