गारुलिया वार्ड नंबर 9 के पार्षद श्री मकसूद हसन अपने कार्यालय के पास गरीब लोगों को कपड़े दान करते हुए दिखे गए !
शनिवार के दिन गारुलिया वार्ड नंबर 9 के पार्षद श्री मकसूद हसन अपने कार्यालय के पास गरीब लोगों को कपड़े दान करते हुए दिखे गए ! मकसूद हसन ने कहा वाह हर साल इशी तरह कपड़े दान करते हैं और उन्हें खुशी मिलती है ! सुत्रो के अनुसर मकसूद हसन हमेशा गरीबो की मदद करते हुए नजर आते हैं ! वो समाज में सभी लोग की मदद करते हैं , जो भी इंसान अपनी समस्या लेकर आते हैं वो उनकी मदद करते नज़र आते हैं !
Comments
Post a Comment